iQ00 13 को चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था , जो भारत में इसके जल्द ही लॉन्च 3 december को होने का संकेत है। भारत में भी लॉन्च कर दी गई है, iQ00 13 के बारे में मिली जानकारी हिसाब से इसके कई सारे फीचेर्स हैं , जैसे कि इसमें 50mp triple कैमरा , 6000 mAh मिलेगी |
iQ00 13 Specification:
Android v15 के साथ होने वाले इस smartphone में कई सारी ख़ुफ़िया है, ऐसे में अगर इस साल के अंत में कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो एक बार iQ00 13 Specification और price जरुर देखे | क्योंकि न केवल इसमें 50mp triple कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे हैं, जो निचे टेबल में दिए गए हैं,
Category | Specification |
---|---|
General | Android v15, 8 mm thickness, 207 g weight, In-Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.82-inch LTPO AMOLED, 1440 x 3168 pixels, 510 ppi, HDR10+, 1800nits, 144Hz Refresh Rate |
Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS, 32 MP Front Camera |
Technical | Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset, 4.32 GHz Octa-Core, 12 GB RAM, 256 GB Inbuilt Storage |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster |
Battery | 6150 mAh, 120W Fast Charging |
Additional Features | No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack |
iQ00 13 Display 
iQ00 13 फ़ोन में 6.82-inch ips स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका 1440 x 3168 pixels का रेसोलुशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होता है, इसके साथ डिस्प्ले में 1800nits ब्राइटनेस मिलता है जो कि इप्रकार के कंडीशन के बेस्ट स्क्रीन है,
iQ00 13 Camera 
iQ00 13 में 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS के साथ मिलता है, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32 MP का लेंस दिया हैं,
iQ00 13 Ram & Storage
फ़ोन बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है, ऐसे में इस फ़ोन के कस्टमर के रिक्चेर्मेंट को ध्यान में रखते हुए , फ़ोन में 12 GB RAM, 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया है,
iQ00 13 Battery
पावरफुल फ़ोन के लिए पावरफुल बैटरी होना जरुरी है, सभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है iQ00 13 में इस बात का ध्यान रखा गया है, कस्टमर को इसमे 6150 mAh battery , 120W Fast Charging मिलता है,
Read more https://newzscout.in/vikrant-massey-retirement-annoucement/
iQ00 13 price in india
iQOO 13 दो वैरिएंट में उपलब्ध है: 12GB+256GB और 16GB+512GB। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन लॉन्च ऑफर के साथ यह 51,999 रुपये में उपलब्ध होगा। iQOO 13 की कीमत 12GB+256GB वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये (प्रभावी कीमत: 51,999 रुपये) और 16GB+512GB वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये (प्रभावी कीमत: 56,999 रुपये) है। यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा: लीजेंड और नार्डो ग्रे। इसके अलावा, iQOO 13 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसकी पहली बिक्री 3 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, iQOO ई-स्टोर और Amazon.in पर होगी। iQOO 13 वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य मेनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
<